Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशLok Sabha Elections: एमपी में कांग्रेस को झटका, कई नेताओं ने छोड़ी...

Lok Sabha Elections: एमपी में कांग्रेस को झटका, कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी का थामा दामन

MP Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में दल-बदल का सिलसिला जारी है। चुनावी मौसम में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। दमोह जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

इन लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, हटा जनपद अध्यक्ष अनुष्का राय और पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष गौरव पटेल बीजेपी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-डॉ. एसटी हसन बोले- टिकट कटवाकर आजम ने बराबर कर लिया हिसाब

150 से ज्यादा सरपंच पार्टी में शामिल

इसके साथ ही दमोह और कटनी जिले के 150 से ज्यादा सरपंचों, जनपद सदस्यों, पूर्व सरपंचों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बीजेपी की विचारधारा और पीएम मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें