Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमफाइनेंस कर्मी ने रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे...

फाइनेंस कर्मी ने रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Bihar Crime: जिले की संग्रामपुर थाना पुलिस ने लूट की झूठी कहानी रचने वाले फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसकी चचेरी बहन के घर से पैसे और एक बैग भी बरामद किया है। चैतन्य फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हरसिद्धि को गिरफ्तार किया गया। जादवपुर का राजकुमार बताया गया है।

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर चैतन्य फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट राजकुमार ने सूचना दी कि कलेक्शन कर लौटने के दौरान भवानीपुर के पास धक्का देकर कलेक्शन के 48 हजार रुपये लूट लिये गये हैं। इस मामले में संग्रामपुर थाना प्रभारी ने कलेक्शन एजेंट के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी।

ऐसे हुआ खुलासा

सूचना के आलोक में सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संग्रामपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने कलेक्शन एजेंट द्वारा बताए गए दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा घटना के संबंध में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान किया। इसके अलावा एजेंट द्वारा बताये गये रूट पर लगे करीब आधा दर्जन सीसीटीवी की भी जांच की गयी।

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी, लाखों की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उक्त जांच में लूट की घटना को असत्य पाते हुए कलेक्शन एजेंट से पूछताछ की गई तो उसने कलेक्शन के पैसे वसूलने के लिए लूट का झूठा मामला दर्ज कराने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके पास से बैग और पैसे बरामद कर लिए गए।

इस मामले में कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसआईटी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर और संग्रामपुर थानाध्यक्ष के अलावा पीएसआई राहुल कुमार और अलका कुमारी शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें