Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसेलम में दिखा पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, मंच पर 11 शक्ति...

सेलम में दिखा पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, मंच पर 11 शक्ति अम्माओं का हुआ सम्मान

PM Modi Tamil Nadu visit: एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सत्ता से लड़ने के बयान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं, ‘नारी शक्ति’ के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु के सलेम रैली में एक अनोखा नजारा देखने को मिला।

दरअसल, यहां रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने मंच पर ’11 शक्ति अम्माओं’ का सम्मान किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी मंच पर हाथ जोड़कर सभी ‘शक्ति अम्माओं’ का अभिवादन कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी का मिशन साउथ

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ‘मिशन साउथ’ पर हैं। इससे पहले उन्होंने केरल के पलक्कड़ में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया था। जब पीएम मोदी यहां पहुंचे तो लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। पहली बार दक्षिणी राज्यों में पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की इतनी बड़ी भीड़ देखने को मिली। इस रोड शो के दौरान जब पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो लोग भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें-दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा- सत्येन्द्र जैन के खिलाफ ED का केस सिर्फ राजनीतिक साजिश

राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं, तमिलनाडु के सेलम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर उनके सत्ता से लड़ने वाले बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। मंच से पीएम मोदी ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथ इस बात की गवाही देते हैं कि विनाश उनका होता है जो शक्ति को नष्ट करने की सोचते हैं। उन्होंने कहा, ”चुनाव अभियान अभी शुरू हुआ है। लेकिन, मुंबई में हुई पहली रैली में ही भारतीय गठबंधन की योजनाएं खुलकर सामने आ गई हैं। वे कह रहे हैं कि जिस शक्ति पर हिंदू धर्म की आस्था है, उसे नष्ट करना है। तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है कि हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहा जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, ”भारत गठबंधन के लोग बार-बार और जानबूझ कर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ उनका हर बयान बहुत सोच-समझकर दिया जाता है। आप देखिए, डीएमके और कांग्रेस का भारतीय गठबंधन कभी भी किसी दूसरे धर्म का अपमान नहीं करता, वे किसी दूसरे धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते। लेकिन, वे हिंदू धर्म को गाली देने में एक पल भी बर्बाद नहीं करते। उन्होंने संसद में तमिल संस्कृति के प्रतीक पवित्र सेनगोल की स्थापना का विरोध किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें