Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकाशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा बाराबंकी का यह मंदिर, पास हुआ...

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा बाराबंकी का यह मंदिर, पास हुआ बजट

बाराबंकीः अब काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा (Lodheshwar Mahadeva) में भी कॉरिडोर तैयार होगा। जिसके लिए सरकार ने आज बजट भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि लोधेश्वर महादेवा में कॉरिडोर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 48.70 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद प्रथम किस्त के रूप में 7 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं, इससे शिव भक्तों में खुशी है। भाजपा नेता इसे मंजूरी दिलाने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे। अब इसमें कोई संदेह नहीं कि काशी कॉरिडोर की तर्ज पर महादेवा में भी विकास कार्य होंगे।

6 माह से चल रही थी पैमाइश

योगी आदित्यनाथ के महादेवा आगमन पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, मंत्री सतीश शर्मा और निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने महादेवा में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरीडोर का निर्माण कराकर विकास करने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण में अपनी मंशा जाहिर की और कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस पर छह माह से काम चल रहा था और पैमाइश के बाद कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। खाद्य मंत्री भी लगातार इसकी वकालत कर रहे थे। पिछले दिनों महादेवा शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जब मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आये तो निवर्तमान विधायक ने भी उनका स्वागत किया और कॉरिडोर के लिए सहयोग मांगा। आखिरकार सभी की कोशिशें रंग लाईं और सीएम ने कॉरिडोर के काम के लिए 48.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी।

यह भी पढ़ेंः-बिना अतिरिक्त चार्ज दिए उपभोक्ता घर से कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

जैसे ही इसकी खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोग खुशी से उछल पड़े। स्थानीय लोगों ने खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी के प्रयासों की खूब सराहना की, जिनकी मेहनत से आज यह कॉरिडोर बनेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बधाइयों से भरे रहे। लोग कहने लगे कि अब महादेव के विकास में कोई संदेह नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें