WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 19वें मुकालबे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर फ्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। आरसीबी की जीत के साथ यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवर में 113 रन ही बना सकी।
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ से बाहर
आरसीबी की लिए एलिस पेरी ने खातरनाक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान एलिसे पेरी 40 रनों जबरदस्त पारी भी खेली जबकि ऋचा घोष 36 रन बनाकर नाबाद लौंटी। इस जीत के साथ ही आरसीबा फ्लेऑफ में पहुंच गई है। जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..Yashasvi Jaiswal के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों को पछाड़ बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ
मुंबई ने अपने सभी आठ मैच खेल लिए हैं और उसके 10 अंक हैं। वहीं दिल्ली के सात मैचों के बाद 10 अंक हैं। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 मैचों में 8 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स बाहर हो गए हैं। यूपी के 6 और गुजरात के 4 अंक हैं। लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी।
एलिसे पेरी 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मैच में स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने इतिहास रच दिया। वह वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। इससे पहले वुमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी गेंदबाज ने एक मैच में 6 विकेट नहीं लिए थे। एलिसे पेरी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को प्ले-ऑफ में पहुंचा दिया। एलिसे पेरी को उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)