Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी को मिली तीन नई वंदे भारत की सौगात, CM योगी ने...

यूपी को मिली तीन नई वंदे भारत की सौगात, CM योगी ने जताया PM मोदी आभार

Vande Bharat Train, लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने और लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तारित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

PM मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का दिया तोहफा

बता दें कि पीएम मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दिया है। इनमें लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी पीएम ने हरी झंडी दिखाई। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी समेत 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया और गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार प्रयागराज तक किया।

देश में माल परिवहन को आसान बनाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई गई। ‘विकसित भारत’ के नव निर्माण को विस्तार देने वाली इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार। माना जा रहा है कि पीएम द्वारा यूपी के लिए शुरू की गई रेलवे से जुड़ी इन परियोजनाओं का सीधा फायदा राज्य की जनता को होगा। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ने से अब इन स्थानों पर यात्री अधिक सुविधा के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने बिहार को तीन और वंदे भारत ट्रेनों की दी सौगात, इन परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम ने कुंभ-अयोध्या का किया जिक्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ने विकसित भारत की ओर बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है। इस कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इसमें भी 85 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के सिर्फ रेलवे प्रोजेक्ट ही देश को मिले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या के साथ-साथ उनके रूटों का भी विस्तार कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कुंभ मेला लगने वाला है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास के मंत्र को आत्मसात करते हुए आस्था से जुड़े पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। आज देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेनें चल रही हैं। इतना ही नहीं आस्था स्पेशल ट्रेनें देशभर से राम भक्तों को अयोध्या ले जा रही हैं। अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चल चुकी हैं और इनके जरिए 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें