Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीSandeshkhali : पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ...

Sandeshkhali : पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में की सुनवाई की मांग

West Bengal Government: संदेशखाली (Sandeshkhali) में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से मामला उठाया गया। बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला रखा और जल्द सुनवाई की मांग की।

दरअसल, सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि, शाहजहां शेख की हिरासत ईडी को न सौंपे जाने पर ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि, आप चीफ जस्टिस के सामने आग्रह कीजिए। वो ही सुनवाई की तारीख तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: Rewari: रेवाड़ी में बस-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

उल्लेखनीय है कि, 5 मार्च को भी अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया था। 5 मार्च को कलकत्ता हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि आरोपित शाहजहां शेख काफी प्रभावी व्यक्ति है और उसका सत्ताधारी दल से संबंध है। राज्य की पुलिस ने उसे बचाने के लिए लुका-छिपी का खेल खेला। ईडी अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के यहां छापा मारने गए थे, जहां उन पर हमला किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें