रेवाड़ी (Rewari): रेवाड़ी में बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सीहा के पास हुआ। मृतक चांगरोड जिला दादरी के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बुधवार सुबह उनकी कार महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई, जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः-Raipur: पुलिसकर्मी की पत्नी की गला काटकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान चरखी दादरी के चांगरोड गांव के रहने वाले अजीत (45), सुरेंद्र (42), बिल्लू (40), चरखी दादरी के सुई गांव के रहने वाले सूरत (70) और भिवानी के दिनोद गांव के रहने वाले प्रताप (55) के रूप में हुई है। मरने वाले सभी शादी में शामिल होकर चरखी दादरी लौट रहे थे। रिश्तेदार राम सिंह के मुताबिक, सभी लोग 3 दिन तक बिना सोए शादी की तैयारियों में लगे रहे। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)