Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअजब हाल! पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद, कर गए...

अजब हाल! पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद, कर गए उद्घाटन, पंडित भी लाए साथ

MP, गुनाः क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव शनिवार को डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। खास बात यह है कि पंडित और रिबन भी उनके साथ थे, इसलिए उन्होंने पासपोर्ट केंद्र का रिबन भी काटा और इसका उद्घाटन भी किया। उधर, इस मामले में डाक अधीक्षक ने कहा कि उन्हें सिर्फ पासपोर्ट केंद्र की तैयारियों के निरीक्षण की जानकारी दी गयी थी।

खुलकर सामने आई खींचतान

गुना लोकसभा सीट इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है। एक तरफ जहां राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए क्षेत्र में सक्रियता दिखाई है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव भी पीछे नहीं हैं। सिंधिया ने मप्र खेल महोत्सव का आयोजन किया और उसके बाद यादव भी धार्मिक आयोजनों के बाद खेलों का आयोजन कर रहे हैं। लेकिन दोनों नेताओं के बीच चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है।

सांसद डॉ. यादव शनिवार को अवकाश के दिन शहर में थे। इस दौरान उन्होंने अचानक मुख्य डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने का कार्यक्रम बनाया। इसी क्रम में हम शाम को पोस्ट ऑफिस पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी भी उनके स्वागत के लिए पहुंच गये। इस दौरान सांसद के साथ पूर्व विधायक विधायक राजेंद्र सलूजा, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष राजू यादव आदि मौजूद रहे।

सांसद डॉ.केपी यादव पासपोर्ट सेवा केंद्र के अंदर पहुंचे और संचालक से पासपोर्ट बनाने की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अब तक 700 पासपोर्ट बनाये जा चुके हैं। इसके बाद अन्य चर्चा के बाद सांसद ने उद्घाटन की तैयारी की। इस दौरान उनके साथ पंडित भी थे और फीता भी था। ऐसे में उन्होंने बिना देर किए रिबन काटकर और पूजा-अर्चना कर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी को मिठाई भी खिलाई गई।

उक्त पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन पिछले तीन माह से लंबित था। 23 नवंबर 2023 को डाकघर में इसकी स्थापना की गई, लेकिन केंद्र ने बिना उद्घाटन के ही काम शुरू कर दिया। इस तरह अब तक 700 से ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं। गुना के अलावा शिवपुरी, अशोकनगर और राजगढ़ जिले से भी लोग पासपोर्ट बनवाने गुना आए हैं।

केंद्रीय मंत्री की अनुपस्थिति के कारण लंबित था उद्घाटन: सांसद

मीडिया से बात करते हुए सांसद डॉ. यादव ने कहा कि डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन काफी समय से लंबित था। हम चाहते थे कि कोई केंद्रीय मंत्री इसका उद्घाटन करें, लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका। पहले विधानसभा चुनाव से पहले उद्घाटन करने की कोशिश की गई थी। लेकिन कोई मंत्री नहीं आ सका। अब जल्द ही लोकसभा आचार संहिता भी लागू होने वाली है। ऐसे में मुझे लगा कि इसका उद्घाटन होना चाहिए।’ इस संबंध में ऊपर पत्र भेजा गया था। यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। क्योंकि, पहले लोगों को भोपाल या इंदौर में परेशानी का सामना करना पड़ता था।

यह भी पढ़ेंः-Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

इस मामले में डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव का कहना है कि मुझे सूचना मिली थी कि सांसद पासपोर्ट केंद्र पर सामान्य दौरे पर आ रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें लेने आया था। इस दौरान उन्होंने बन रहे पासपोर्ट की संख्या और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जहां तक पासपोर्ट केंद्र के उद्घाटन की बात है तो मुझे इस संबंध में न तो कोई जानकारी है और न ही मैं कुछ कह पाऊंगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें