Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनBig boss: मुनव्वर फारुकी की फोटो लेने के चक्कर में मुसीबत में...

Big boss: मुनव्वर फारुकी की फोटो लेने के चक्कर में मुसीबत में फंसा फैन

Big boss – बिग बॉस सीजन 17 के वीजेता मुनव्वर फारुकी ने अपने बिग बॉस के सफर में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल कर फैंस के बीच हलचल मचा दी। ट्रॉफी जीतने के बाद जब मुनव्वर ट्रॉफी लेकर बाहर आए तो वहां लाखों लोग जमा हो गए। उनके फैंस ने बड़े ही उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुनव्वर अपनी कार की सनरूफ पर दिखे और लोगों का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान सभी लोगों ने इस पल को कैद करने के लिए अपने-अपने तरीके अपनाए, किसी ने फोटो खींचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया तो किसी ने कैमरे का, वहीं इसी बीच इस पल को कैद करने के लिए ड्रोन भी पहुंच गया, जिसका इस्तेमाल करना संचालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब भीड़ में मौजूद एक शख्स को ड्रोन इस्तेमाल करते देखा तो उससे पूछताछ की, जिसके बाद उस शख्स ने बताया कि उसके पास ड्रोन उड़ाने का परमिट नहीं है।

यह भी पढे़ंः-Lakhpati Didi Yojana: क्या है मोदी सरकार की ‘लखपति दीदी योजना’, कैसे उठा सकते हैं लाभ ?

बिना परमिट के किया ड्रोन शूट

दरअसल, मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु और ड्रोन को उड़ाने की इजाजत नहीं है, वहीं जब ड्रोन संचालक से पूछताछ की गई तो उसने बिना किसी परमिट के ड्रोन उड़ाने की बात कबूल कर ली। प्रशासन ने इस नियम का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें