Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़फ्लाइट की उड़ान में हुई देर तो भड़का यात्री, पायलट को जड़ा...

फ्लाइट की उड़ान में हुई देर तो भड़का यात्री, पायलट को जड़ा मुक्का, Video हुआ वायरल

IndiGo Passenger Hits Pilot: फ्लाइट के अंदर मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक कई मामले सामने आ चुके है। ऐसा ही चौकाने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। यहां इंडिगो की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

दरअसल फ्लाइट में देरी के कारण एक यात्री को इतना गुस्सा आया कि उसने पायलट को मुक्का मार दिया। जिसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है।

आरोपी यात्री की हुई पहचान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट में देरी के कारण आरोपी यात्री कितना गुस्से में है। उनका कहना है कि लोग बैठे-बैठे परेशान हो गए हैं। अगर फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी तो गेट खोल दो। इस दौरान फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस प्लीज प्लीज कहकर गुजारिश करती नजर आईं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायलट यात्रियों के सामने कुछ अनाउंसमेंट कर रहा है, तभी पीले रंग की हुडी पहने एक शख्स पीछे से आता है और उसे मुक्का मार देता है। जब यात्री ने मुक्का मारा तो एयरहोस्टेस को भी फूट-फूटकर रोने लगी। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले को लेकर एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें..Sikar Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में छह की मौत, 5 घायल

कोहरे के कारण 200 से ज्यादा उड़ानें लेट, 10 रद्द 

बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर घना कोहरा छाया हुआ है। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने से दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग ने सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई थी और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिन भर में 200 उड़ानें लेट हुईं और 10 रद्द कर दी गईं और कई उड़ानों को डायवर्ट भी किया गाय।

गौरतलब है कि आज के समय में हर व्यक्ति का समय बहुत कीमती हो गया है। हर किसी के पास समय कम और काम ज्यादा है। ऐसे में अगर इंसान का समय बर्बाद होगा तो जाहिर सी बात है कि उसे गुस्सा तो आएगा ही। लेकिन इससे किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह दूसरे व्यक्ति पर किसी भी तरह से हमला करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें