Thursday, June 13, 2024
spot_img
Homeआस्थाMakar Sankranti 2024: काशी में लाखों लोगों ने गंगा में लगाई आस्था...

Makar Sankranti 2024: काशी में लाखों लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Makar Sankranti 2024: 77 सालों के बाद बने वरीयान और रवि योग के दुर्लभ संयोग में मकर संक्रांति पर्व पर सोमवार को धर्म नगरी काशी में ठंड के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद गंगा घाटों पर उड़द, काला तिल और तेल आदि का दान दिया है।

इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में भी हाजिरी लगाई। स्नानार्थियों के चलते दशाश्वमेध से लेकर गोदोलिया तक भोर से ही चहल-पहल बनी रही। इस दौरान घाट पर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहा। जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ के जवान जहां घाटों पर मुस्तैद दिखे। वहीं, अफसर फोर्स लेकर सड़कों पर भ्रमण करते रहें। महास्नान पर्व पर गंगा स्नान के लिए वाराणसी सहित पूर्वांचल के ग्रामीण अंचल से आई महिलाएं सिर पर गठरी लिए मां गंगा के गीत गाते हुए नंगे पाव स्नान के लिए घाटों पर आती रहीं।

भोर से ही गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु

देश के अन्य हिस्सों से आये श्रद्धालु भी स्नान के लिए भोर से ही गंगा घाट पर पहुंचते रहे। स्नान और दान का सिलसिला अपरान्ह तक चलता रहा। पर्व पर दशाश्वमेध मार्ग स्थित खिचड़ी बाबा मंदिर से प्रसाद स्वरुप भक्तों में खिचड़ी बाटी गई। लोगों ने उत्साह के साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

Panchang 15 January 2024: सोमवार 15 जनवरी 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

उधर, जिले के ग्रामीण अंचल चौबेपुर के गौराउपरवार, चन्द्रावती, परनापुर, रामपुर, सरसौल, बलुआ घाट पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर के चार बजे के बाद ही गंगा तटों पर ठहरे लोग कोहरे और ठंड की परवाह किए बगैर आस्था का गोता लगाने लगे। दिन चढ़ने के बाद लगातार घाटों पर भीड़ लगने लगी जो दोपहर तब चलेगी। स्नान, दानपुण्य के बाद ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की।

गौरतलब हो मकर संक्रांति वाले दिन भगवान सूर्य दक्षिण से उत्तर की ओर आते हैं। आज के ही दिन से सूर्य उत्तरायण होने के कारण स्नान पर्व का महत्व बढ़ जाता है। रविवार 14 जनवरी की देर रात 2:44 बजे सूर्यदेव ने धनु से मकर राशि में प्रवेश किया। खास व्यतिपात योग शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शतभिषा नक्षत्र में महास्नान पर्व होने से श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था और विश्वास के साथ पुण्य सलिला में डुबकी लगाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें