जगदलपुर (Jagdalpur): देशभर के बाघ अभ्यारण्यों की ताजा रैंकिंग में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के पिछड़ने के बाद अब यहां बाघों की नए सिरे से गणना शुरू होने जा रही है।
छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र इंद्रावती टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों की गिनती के लिए वन विभाग की करीब 80 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा आसपास के करीब 25 गांवों के 50 स्थानीय ग्रामीणों को भी बाघ गणना के लिए तैयार किया जा रहा है। पार्क प्रबंधन के मुताबिक यह गिनती जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर फरवरी के आखिरी हफ्ते तक चलेगी। इसके साथ ही बाघों की गिनती के लिए वाइल्डलाइफ देहरादून से विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच रही है। वर्तमान में इस राष्ट्रीय उद्यान में 08 से 10 बाघ होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें-Janjgir Champa: जांजगीर चांपा के सभी कार्यालयों में राष्ट्रगान अनिवार्य, डीएम ने दिए निर्देश
आखिरी सप्ताह से शुरू होगी गणना
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डीएफओ संदीप बल्गा ने बताया कि जनवरी के आखिरी सप्ताह से इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती का काम शुरू किया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए देश के कई स्थानों से विशेषज्ञों की टीमें पहुंच रही हैं। इस गणना से बहुत जल्द इंद्रावती नेशनल पार्क में बाघों की संख्या स्पष्ट हो जायेगी।
21 दिन तक लगाए जाएंगे कैमरे
उन्होंने बताया कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती के लिए टीम जंगल में बाघों के रहने वाले क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों के साथ काम करेगी। इसके अलावा टीम एक फॉर्मूले पर काम करेगी जिसके मुताबिक जिस इलाके में बाघ दहाड़ता है, उसके मल और पंजों के निशान का पता लगाया जाएगा और जहां पेड़ों पर पंजों के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा जिस क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की संभावना है, वहां 21 दिन तक कैमरे लगाकर इसकी गणना की जा सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)