Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडAyodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की...

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की उठी मांग

Ayodhya Ram Mandir, देहरादूनः राजधानी देहरादून के व्यापारियों ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। सोमवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। व्यापारियों ने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी से मिलकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग करेंगे।

इसी संदर्भ में डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि उपरोक्त संदर्भ में सभी व्यापारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का उद्घाटन एवम प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। यह समारोह सनातन धर्म और इस सदी के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह होगा।

2100 दीपदान का भी किया जाएगा आयोजन

इस उत्सव को सभी व्यवसायी एवं कर्मचारी बिना किसी रूकावट के प्रसन्नतापूर्वक एवं सरलतापूर्वक मना सकें, इसके लिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये। प्रभु राम लला के निधन की पूर्व संध्या यानि 21 जनवरी रविवार को हम अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिए श्री गीता भवन मंदिर राजा रोड पर एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें संगीतमय सुंदर कांड उदित-अनुभव नारायण (सेलाकुई) करेंगे संयोजित रहें। शहर व प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए 2100 दीपदान का भी आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir: Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर BJP की अहम बैठक, दिए गए ये निर्देश

इस कार्यक्रम में जो भी बच्चे हमारे बीच आयेंगे उनके लिए श्री रामायण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब 600 सदस्यों और उनके परिवारों के मौजूद रहने की उम्मीद है। कार्यक्रम के बाद श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति और उनसे जुड़ी संस्थाओं की ओर से प्रसाद की भी व्यवस्था की जा रही है।

ये पदाधिकारी रहे मौजूद 

इस दौरान विवेक अग्रवाल के साथ राजेश सिंघल, संजीव अग्रवाल, विवेक सिंघल, कमलजीत शर्मा और अजय गर्ग मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में यंग मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन से मनोज गोयल, अभिषेक गोयल, अनुज गोयल, अजय गुप्ता और जनरल मर्चेंट एसोसिएशन से महावीर प्रसाद गुप्ता, अशोक ठाकुर, सुरेंद्र गोयल, राजकुमार अरोड़ा आदि समेत कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें