Katrina Kaif Vijay Sethupathi: साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार एक साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कई फिल्में सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली हैं। इसी लिस्ट में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति की अगली फिल्म मेरी क्रिसमस है। ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसको मेकर्स बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है इसकी वजह से सेलेब्स मैरी क्रिसमस का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल ही में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति को प्रमोशन इवेंट में देखा गया। इस दौरान अभिनेता विजय ने कैटरीना के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया और उनकी तारीफ भी की। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के फैंस न सिर्फ फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं बल्कि दोनों कलाकारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Katrina Kaif और Vijay Sethupathi का लिपलॉक सीन, देखें वीडियो
विजय ने Katrina Kaif की तारीफ की
बता दें कि फिल्म मेरी क्रिसमस की टीम ने 4 जनवरी को एक प्रेम मीट मुंबई में रखी थी। जिसमें कटरीना कैफ के साथ विजय भी शामिल हुए। इस दौरान विजय ने अभिनेत्री के साथ काम करने के अपने अनुभव का खुलासा किया करते हुए कहा कि ये सहयोग अनएक्सपेक्टेड था। उन्होंने कहा कि, मान लीजिए कि अगर मेरे अंदर कोई और व्यक्ति होता जो बाहर आकर डांस कर सकता है, तो उसने कैटरीना के सामने डांस किया होता।’
The way VJS said, “She is so beautiful”, ” Sriram Sir maine galat kuch galat nai bola”😭😂❤😘
And Katrina was laughing and then he just moved his head and the way he smiled while looking at her😭💕❤#KatrinaKaif #VijaySethupathi #MerryChristmas 🍷pic.twitter.com/AEskNxzJz7
— Vaishali #VicKat Forever🥰❤ (@rosesbudes) January 6, 2024
अभिनेत्री की विचारशील दृष्टिकोण के साथ विजय ने उनकी अनुकूलनशीलता और समझदारी की तारीफ भी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, वो न केवल खूबसूरत हैं बल्कि समझदार भी हैं ऐसा मेरा मानना है।
इस दिन रिलीज होगी कैटरीना की फिल्म
अगर हम बात करें फिल्म मेरी क्रिसमस की तो इसमे लीड रोल में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसे शामिल हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने खास कैमियो रोल प्ले किया है। श्रीराम राघवन ने इसका निर्देशन किया है और रमेश तौरानी, संजय राउत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)