PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचे। वह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीजी जोशी ने उनका स्वागत किया। मोदी रविवार शाम को जयपुर से लौटेंगे।
पहली बार कोई पीएम पदाधिकारियों के साथ किया रात्रि भोज
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन एक नया उत्साह पैदा करता है। कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार हुआ है। पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज कर रहा है।
मंत्रिमंडल बेहद संतुलित है और विभाग आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वहीं, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक भारतीय संस्कृति की एक अनूठी और शाश्वत घटना होगी। भारत की जीत का बिगुल बजेगा, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
ये भी पढ़ें..अमित शाह ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन का किया उद्घाटन
पीएम डीजीएसपी-आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर डीजीएसपी-आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस में जाएंगे और रात 8 बजे तक प्रधानमंत्री डीजीएसपी-आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। फिर रविवार सुबह पीएम मोदी डीजीएसपी-आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस में पहुंचेंगे और शाम 4।30 बजे तक पीएम मोदी डीजीएसपी-आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। फिर इसके बाद पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)