Panchang 23 December 2023: पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।
सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2080
शक संवत-1945
सम्वत्सर-पिंगल
दिशाशूल-पूर्व
ऋतु-हेमन्त
नक्षत्र-भरणी
योग-शिव
करण-विष्टि
चंद्रराशि-मेष
सूर्यराशि-धनु
राहुकाल
सुबह 9 बजे से सुबह 10.30 बजे तक
विशेष
मोक्षदा एकादशी वृत, वैकुण्ठ एकादशी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)