Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीराज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन-दूसरा संशोधन विधेयक पारित, पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन-दूसरा संशोधन विधेयक पारित, पढ़ें पूरी खबर

Jammu and Kashmir News: राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बावजूद सोमवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी और सुरक्षा पर चर्चा की मांग करने लगे। हंगामे के बीच राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2023 और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन संशोधन विधेयक 2023 पेश और पारित किये गये।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस बिल को पारित करने का प्रस्ताव रखा। इससे पहले बीजेपी सांसदों ने हंगामे के बीच बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आदिवासी, एससी-एसटी महिलाओं को आरक्षण देने की व्यवस्था की है। जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा के सभापति ने पेश किए गए बिल पर सांसदों से वोट मांगे। यह बिल सोमवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हो गया।

लोकसभा में पारित हो चुका है बिल

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा इस बिल को पारित कर चुकी है। लोकसभा में दो लोगों के जबरन प्रवेश के मुद्दे पर सभापति ने राज्यसभा में कहा कि यह सामूहिक चिंता का विषय है। इस मामले की जांच एक उच्च स्तरीय कमेटी कर रही है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने काशी में किया स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन, जानें इसकी खास बातें

गृह मंत्री के बयान की मांग पर अड़ा विपक्ष

हालांकि, विपक्षी सांसद सभापति के बयान से संतुष्ट नहीं हुए और गृह मंत्री के बयान की मांग करते रहे। विपक्ष ‘गृह मंत्री जी सदन में आइए, सदन में आइए’, ‘गृह मंत्री जी जवाब दीजिए, जवाब दीजिए’ जैसे नारे लगाते रहे। विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे से नाराज सभापति ने सदन में इस तरह के व्यवहार को निंदनीय बताया। हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने हंगामे को खत्म करने के लिए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बैठक और चर्चा के लिए अपने कक्ष में आमंत्रित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें