Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, वहीं राजधानी शिमला में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। दोपहर में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे ठंड बढ़ गई। शिमला में सोमवार को दिन का तापमान चार डिग्री गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
शिमला में मौसम बर्फबारी के लिए अनुकूल बना हुआ है। यहां लोग और पर्यटक सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उधर, प्रदेश की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों की पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से ढकी हुई हैं। प्रदेश के निचले इलाकों बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर और कांगड़ा में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई, जो पूरे दिन रुक-रुककर जारी रहा। मौसम के मिजाज ने प्रदेश में ठंड का असर बढ़ा दिया है। राज्य के अधिकांश शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, खासकर आदिवासी इलाकों में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है।
ये भी पढ़ें..CAIT ने किया केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत, सुधरेगा बिजनेस
लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2 डिग्री, शिमला में 5.4 डिग्री, सुंदरनगर में 6.6 डिग्री, भुंतर में 3.1 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, उना में 8.2 डिग्री, नाहन में 10.9 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 6.5 डिग्री, मनाली में 2.1 डिग्री, कांगड़ा में 7.9 डिग्री, मंडी में 6 डिग्री, चंबा में 5.8 डिग्री, डल्हौजी में 5.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.8 डिग्री, कुफरी में 2.6 डिग्री, नारकंडा में 2.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 1 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, धौलाकूआं में 11.7 डिग्री, बरठीं में 9.1 डिग्री, पांवटा साहिब में 13 डिग्री, सराहन में 3 डिग्री व देहरागोपीपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा. 10 दिसंबर तक राज्य में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)