Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीपीएम मोदी ने तय किया विकसित राष्ट्र का लक्ष्य, झारखंड को दी...

पीएम मोदी ने तय किया विकसित राष्ट्र का लक्ष्य, झारखंड को दी ये सौगातें

PM Modi set the goal of developed nation

 

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने गुरुवार को नई दिल्ली से एम्स, देवघर स्थित 10 हजारवें पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड के कई जन औषधि केंद्रों के लाभार्थियों से बातचीत भी की।

मोदी की दवा की दुकान

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे बाबा की धरती से उद्घाटन करने का अवसर मिला। अब गांव के लोगों को सस्ती दवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि आपका पैसा बचे। ये केंद्र आपको बीमारियों से भी बचाएगा और आपकी जेब में पैसे भी बचाएगा। इसका मतलब है मोदी की दवा की दुकान। यहां दो हजार से ज्यादा दवाएं 50 से 90 फीसदी छूट पर मिलेंगी। पीएम जन औषधि केंद्र में सरकारी जेनेरिक दवाओं के साथ कुल 1600 दवाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री ने देवघर के एक लाभ लेने वाले से जन औषधि केंद्र के बारे में जाना और मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री के सवाल पर लाभार्थी ने बताया कि जन औषधि केंद्र से दवा लेने से उनका 10 से 12 हजार रुपये का खर्च बच जाता है। प्रधानमंत्री ने इस विषय पर झारखंड के रामगढ़ जिले में जन औषधि केंद्र चलाने वाले फार्मासिस्ट से भी बात की।

नमो ड्रोन लॉन्च

देवघर एम्स में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने स्वास्थ्य केंद्र और जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला सशक्तिकरण और किसानों के विकास की बात की। केंद्र सरकार का लक्ष्य भारत को कृषि के क्षेत्र में उन्नत बनाना है। आज नमो ड्रोन दीदी लॉन्च किया गया। इससे महिलाएं कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी।

विकसित राष्ट्र का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसकी राह पर भारत चल पड़ा है। प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य है कि हर गरीब परिवार को सस्ती दरों पर इलाज और दवा मिले। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि गरीबों को भी बड़ी राहत मिलेगी। झारखंड के लिट्टीपाड़ा और सुंदर पहाड़ी में आदिवासी बच्चों की लगातार हो रही मौत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी को इलाके में जाने का निर्देश दिया है। स्थिति की पूरी जानकारी मिलने के बाद केंद्र सरकार पहल करेगी।

यह भी पढ़ेंः-नैनीताल के अंकित का NASA में हुआ सिलेक्शन, कोऑर्डिनेटर के तौर पर देंगे सेवाएं

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस क्षेत्र में डॉक्टर और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, वहां एम्स जैसा स्वास्थ्य संस्थान होना बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री ने देवघर एम्स की सौगात देकर इस पिछड़े इलाके को उन्नत बनाया है। जन औषधि केंद्र खुलने से गरीब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले लोगों को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पटना जैसे इलाकों में जाना पड़ता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें