हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दर्दनाक हादसा (hamirpur road accident) उस वक्त हुआ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक टाटा मैजिक वैन एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय सड़क से उतर गई। इस घटना में करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए। उनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा की जानकारी होते मौके पर पहुंच स्थानीय पुलिस ने घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आगे के इलाज के लिए उरई और झांसी के मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की है, घटना उस वक्त हुई जब मझगवां के टोला गांव से श्रद्धालु छतरपुर के पथरिया माता मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे।
ये भी पढ़ें..BSP के ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर मायावती का बड़ा बयान, जानें- क्या कुछ कहा…
दरअसल यह मंदिर रविवार और बुधवार को बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है। वैन गिरवर गांव से कुछ ही दूरी पर थी, तभी हादसा हो गया। घायलों की माने तोलोडर तेज रफ्तार में था और दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और एम्बुलेंस को बुलाया। मझगवां पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में मदद की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)