spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकांगड़ा में बनेगा अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण संयंत्र, रोज 2.74 लीटर दूध खरीदेगी...

कांगड़ा में बनेगा अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण संयंत्र, रोज 2.74 लीटर दूध खरीदेगी सरकार

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बोर्ड के सहयोग से जिला कांगड़ा के डगवार में 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का अत्याधुनिक पूर्ण रूप से स्वचालित दूध प्रसंस्करण संयंत्र (Milk Processing Plant in Kangra) स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण में 180 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र (Milk Processing Plant in Kangra) का निर्माण किया जाएगा। इस संयंत्र के स्थापित होने से दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, स्वादिष्ट दूध, खोया और मोजेरेला पनीर सहित विभिन्न प्रकार के डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इसके लिए चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिला के दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीद कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने दूध खरीद में पारदर्शिता के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि इससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा। संयंत्र (Milk Processing Plant in Kangra) का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन 2.74 लाख लीटर दूध खरीदने का लक्ष्य रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें..वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ पहला ट्विन सीटर तेजस लड़ाकू विमान, दुश्मन को देगा मुंहतोड़ जवाब

डेढ़ साल में निर्माण पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के तहत डगवार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट (Milk Processing Plant in Kangra) में मिल्क पाउडर, आइसक्रीम और विभिन्न प्रकार के पनीर का उत्पादन शुरू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस प्लांट के निर्माण को डेढ़ साल में पूरा करने का निर्देश दिया। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र में उल्लेखित वादे के अनुसार गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें