Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमहाराष्ट्र के मंत्री धर्मराव अत्राम को नक्सलियों से मिली धमकी, पुलिस सतर्क

महाराष्ट्र के मंत्री धर्मराव अत्राम को नक्सलियों से मिली धमकी, पुलिस सतर्क

Dharmarao-Baba-Atram

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम (Dharmarao Baba Atram) को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि धर्मराव अत्राम को धमकी मिलने के बाद उनके और उनके परिवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। अत्राम राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री हैं।

गढ़चिरौली जिले के सूरजगढ़ में चल रहे लौह परियोजना को लेकर नक्सलियों में नाराजगी है। इसी वजह सोमवार को नक्सलियों ने गट्टा इलाके में पर्चा गिराकर धर्मराव अत्राम (Dharmarao Baba Atram), उनके भाई और दामाद को जान से मारने की धमकी दी। पत्र में लिखा है कि पिछले दो साल से सूरजगढ़ स्थित लौह खदान में खनिजों का खनन चल रहा है। इसका नक्सली विरोध करते हैं। इसके लिए धर्मराव अत्राम जिम्मेदार हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। यह पत्र वेस्ट सब जोनल ब्यूरो के श्रीनिवास के नाम पर है और इसमें अत्राम के दामाद, उनके भाई और कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों के नाम भी हैं। एक साल में तीसरी बार नक्सलियों ने अत्राम को धमकी दी है।

यह भी पढ़ें-Mumbai: घरों व पंडालों में पधारे गणपति, सीएम शिंदे ने परिवार संग की पूजा

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि हम मंत्री धर्माराव अत्राम (Dharmarao Baba Atram) की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। फिलहाल उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हमने नक्सलियों के धमकी भरे पत्र के संबंध में जांच शुरू कर दी है। मंत्री अत्राम ने कहा कि कई वर्षों के इंतजार के बाद अब जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है। सूरजगढ़ परियोजना ने हजारों हाथों को रोजगार दिया है। जिले का विकास ही मेरा लक्ष्य है, इसलिए वे ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें