कोरबा: जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दूसरे-तीसरे दिन वे किसी न किसी इलाके में घुसकर जान-माल का नुकसान कर रहे हैं। नया मामला कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनगवां से 3-4 किमी दूर बैगापारा (elephants in Korba) का है। आज सुबह 4 बजे हाथियों ने 84 साल की एक महिला को कुचलकर मार डाला।
घटना के संबंध में वन मंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने बताया कि देर रात हाथियों का झुंड ग्राम पनगवां के आसपास विचरण कर रहा था। वन विभाग ने इसके लिए गांव (elephants in Korba) में मुनादी भी कराई थी, लेकिन आज मंगलवार की सुबह करीब 4:00 बजे 42 हाथियों का झुंड सीधे बैगापारा बस्ती (elephants in Korba) में घुस गया और एक घर को ध्वस्त कर दिया और घर के अंदर रखे बाजरे को खाने के लिए घुस गया। जिस कमरे में बाजरा रखा था, वहां वृद्ध सोन कुंवर (84) सो रहे थे। वृद्धा न तो ठीक से देख पा रही थी और न ही चल पा रही थी। जिसके कारण वह भाग नहीं सकी। हाथी ने वृद्धा को कुचलकर मार डाला, जबकि घर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें..हम किसानों के साथ खड़े हैं, हर हाल में सरकार खरीदेगी 20 क्विंटल धानः…
परिवारीजनों को 25 हजार की तत्काल सहायता
वन विभाग के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी कुमार निशांत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। शेष 5.75 लाख रुपये की राशि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी।
दो दिन पहले भी तीन महिलाओं की हुई मौत
गौरतलब है कि दो दिन पहले हाथियों ने दो महिलाओं को मार डाला था। पिछले तीन दिनों में कटघोरा वनमंडल में हाथी के हमले से अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। हाथियों के हमले की बढ़ती घटनाओं से वनांचल क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)