शिमला: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण तीन के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 2643.01 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे हिमाचल प्रदेश में 254 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह सड़क हिमाचल प्रदेश की जीवन रेखा है और इसे बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी है। इस मौके पर बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। बिंदल (Rajeev Bindal) ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और संकट की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी है।
ये भी पढ़ें..‘आपदा के दौर में पूरा देश आपके साथ’, सीएम भूपेश ने हिमाचल के मुख्यमंत्री…
भाजपा पूरी तरह से समाज के साथ
राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से पैदा हुए हालात के मद्देनजर गंभीर चर्चा की गई। राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने सभी जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को आपदा के समय समाज की सेवा में जुटने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के ये दिशा-निर्देश दिए। बैठक का समापन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय क्षेत्र प्रभारी, सह-प्रभारी समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)