Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSushmita Sen: ललित मोदी के साथ रिलेशन पर सुष्मिता ने तोड़ी चुप्पी,...

Sushmita Sen: ललित मोदी के साथ रिलेशन पर सुष्मिता ने तोड़ी चुप्पी, ’गोल्ड डिगर’ कहने वालों को दिया करारा जवाब

sushmita-sen

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने अच्छे लुक के साथ ही सौम्य स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। सुष्मिता सेन ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी एक खुली किताब की तरह जी है। अक्सर उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस के लव अफेयर्स ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। खासकर ललित मोदी से उनके रिश्ते पर कई बातें हुईं। यहां तक कि इस मामले में सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर भी कहा जाता था।

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी

सुष्मिता सेन ने पहले कभी इस तरह के आरोपों पर करारा जवाब नहीं दिया है। लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों को भी उन्होंने अपने जवाब से चुप करा दिया। इसके साथ ही उन्होंने समाज के एक खास वर्ग का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि ये लोग उनके बारे में कैसी बातें करते हैं।

सुष्मिता ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने ’गोल्ड डिगर’ पोस्ट के बारे में बात की थी। उन्होंने खुद को सिंगल बताते हुए कहा, ’यह अच्छा है कि ऐसे कमेंट्स मेरे पास आए और मैं गोल्ड डिगर को परिभाषित कर सकी।’ अपमान तो अपमान है जब तुम्हें वह मिल जाए जो मैं नहीं लेती। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनसे किसी का लेना-देना नहीं होता। कहने की आवश्यकता नहीं कि यह किसी का काम नहीं है। मैं कहना चाहूंगी कि ये आपका काम नहीं है।

ये भी पढ़ें..Chandramukhi 2: सामने आया ’चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट…

उन्होंने यह भी कहा, “जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, तो मेरी ही बिरादरी के लोग बेतरतीब ढंग से साक्षात्कारों में आ रहे थे और कह रहे थे कि हमने नहीं सोचा था कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इस पर प्रतिक्रिया देंगी। उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। सोचना मेरा काम है। जब मैं अपने विचार व्यक्त करना चाहूँगी तो करूँगी। अगर मैं इसे नहीं चाहती, तो मैं इसे नहीं रखूंगी।“ उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों वेब सीरीज ’ताली’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह सीरीज 15 अगस्त से जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें