RRKPK BO Collection: मुंबईः करण जौहर निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन अच्छी खासी कमाई की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वीकेंड पर फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani is rock-solid on Day 5… Tue is HIGHER than Mon, says it all… The hold on weekdays clearly indicates that #RRKPK will put up an impressive show in Weekend 2 as well… Fri 11.10 cr, Sat 16.05 cr, Sun 18.75 cr, Mon 7.02 cr, Tue 7.30 cr. Total: ₹ 60.22… pic.twitter.com/sUE01LOHxT
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2023
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपये की कमाई की। फिर दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 44.59 प्रतिशत का इजाफा हुआ और 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 18 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। अब चौथे और पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 7.75 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें..Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, स्टूडियो…
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है और अब तक फिल्म ने भारत में करीब 60.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी भविष्यवाणी की है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते तक ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
इस फिल्म से करण जौहर ने 8 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी की है। ’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट एक बंगाली लड़की और रणवीर सिंह एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, क्षिति जोग समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)