Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधायक की शिकायत पर लाइन हाजरी हुए इंस्पेक्टर, एक लाख की रिश्वत...

विधायक की शिकायत पर लाइन हाजरी हुए इंस्पेक्टर, एक लाख की रिश्वत मांगने पर…

 

Punjab

मुरादाबाद: मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक (BJP MLA) की शिकायत के बाद एक मामले में आरोपी से 50 हजार रुपये लेने के बाद एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी थाना मझोला के इंस्पेक्टर क्राइम हरिशंकर को एसएसपी हेमराज मीना ने लाइन हाजिर कर दिया। सोमवार की रात लाइन। पिछले दिनों नगर विधायक ने डीजीपी को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत की थी। इसके साथ ही कप्तान ने थाना प्रभारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर को लाइन हाजिर कर उन पर लगे आरोपों की जांच सौंपी है।

महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मझोला थाने के बुद्धि विहार निवासी वरुण गुप्ता के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। 11 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे मझोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर वरुण को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। विधायक के मुताबिक, वरुण और उनकी पत्नी दीपा ने उन्हें बताया कि थाने में क्राइम इंस्पेक्टर हरिशंकर मामले की जांच कर रहे हैं। अगले दिन उसने 50 हजार रुपये ले लिए।

सुबह तीन बजे वरुण को थाने से छोड़ा गया। इसके बाद वरुण के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया। मुकदमा लिखने के बाद 13 जुलाई की शाम क्राइम इंस्पेक्टर हरिशंकर वरुण के घर पहुंचे। वहां उन्होंने वरुण की पत्नी दीपा गुप्ता से एक लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, रायपुर व बिलासपुर में दबिश

पति को जेल भेजने की दी थी धमकी

आरोप है कि उसने दीपा गुप्ता से यह भी कहा कि अगर एक लाख रुपये नहीं दोगी तो तुम्हारे पति को जेल भेज दूंगा। जिसके बाद दीपा ने नगर विधायक को पूरे मामले की जानकारी दी। विधायक रितेश गुप्ता ने डीजीपी को लिखे शिकायत पत्र में कहा कि आरोपी क्राइम इंस्पेक्टर का कृत्य भ्रष्टाचार का गंभीर मामला और सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के खिलाफ है। उन्होंने उच्च अधिकारी से जांच कराकर आरोपी क्राइम इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जैसे ही शिकायत डीजीपी तक पहुंची तो मामला मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के संज्ञान में भी आ गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें