Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशBokaro: इस्काॅन मंदिर व हंस मंडप में लगी भीषण आग, साजिश की...

Bokaro: इस्काॅन मंदिर व हंस मंडप में लगी भीषण आग, साजिश की आशंका

bokaro-iskcon-and-hans-mandap

बोकारो: मंगलवार को भीषण आग में बोकारो का इस्कॉन मंदिर और हंस मंडप (Bokaro Iskcon and Hans mandap) जलकर खाक हो गये। मंदिर की कई मूर्तियाँ नष्ट कर दी गईं। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इस आग के पीछे साजिश की आशंका जताई है।

प्रबंधन ने इससे पहले जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की थी। पत्र में कहा गया कि असामाजिक तत्वों से खतरे की आशंका है। हालांकि, झारखंड फायर ब्रिगेड और बोकारो स्टील लिमिटेड की कई दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर वन में स्थित हंस मंडप का उपयोग शुभ और धार्मिक कार्यों के लिए बैंक्वेट हॉल के रूप में किया जाता था। इसे शादियों के लिए भी बुक किया गया था। मंडप के ही एक भाग में इस्कॉन का मंदिर (Bokaro Iskcon and Hans mandap) स्थित है। यहां राधा-कृष्ण, निमाई-नितई और प्रभु पाल की मूर्तियां स्थापित की गईं।

ये भी पढ़ें..Ranchi: दुकान पर बैठे कारोबारी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाईं गोलियां, भर्ती

रविवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। आम दिनों में भी भक्तों का आना लगा रहता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले कि मंदिर परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उनके सामने आग की लपटें उठने लगीं। मंडप-मंदिर (Bokaro Iskcon and Hans mandap) और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. इस आग में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई गई है। कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, लेकिन मंदिर के निदेशक जगन्नाथ दास ने कहा कि इतनी बड़ी आग बिना किसी साजिश के नहीं हो सकती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें