Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBiparjoy की तूफानी मार से राजस्थान बेहाल, 36 घंटों से हो रही...

Biparjoy की तूफानी मार से राजस्थान बेहाल, 36 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

rajasthan-rain

जयपुरः अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) की तूफानी मार से राजस्थान बेहाल (Rajasthan rain) हो गया है। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से भारी बारिश हो रही है। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर, राजसमंद, कोटा, पाली, अजमेर सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फीट) तक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

बांध टूटने से बिगड़े हालात, पूरे शहर को कराया जा रहा खाली कराया

उधर जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। जबकि नर्मदा लिफ्ट कैनाल पानी बढ़ने से टूट गई है। अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराया जा रहा है। दरअसल सांचौर की आबादी 50 हजार है। यहां पिछले 36 घंटों से भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही यहां गुजरात की तरफ से बने सुरवा बांध में जलस्तर बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो गई। बांध शनिवार देर रात टूट गया। यह पानी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर मौसम होगा सुहाना, तेज हवा के साथ बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत

शहर में अचानक पानी आने की सूचना मिलने के बाद लोग देर रात दो बजे से ही बाजार स्थित अपनी दुकानों को खाली करने में लग गए। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। सुरावा से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजुसन तक पहुंच गया। इसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस-वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ रात को 4 बजे पानी का स्तर बढ़ गया था। नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट नहर भी अधिक पानी आने से टूट गई है। सिरोही के शिवगंज में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 315 मिमी बारिश हुई है।

Cyclone Biporjoy

इन जिलों मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

इसके अलावा जोधपुर में 84.5, लूणी (जोधपुर) में 91, शेरगढ़ (जोधपुर) में 60, झंवर (जोधपुर) में 104, रेवदर (सिरोही) में 243, पिंडवाड़ा (सिरोही) में 176, माउंट आबू (सिरोही) में 203, कुंभलगढ़ (राजसमंद) में 120, देवगढ़ (राजसमंद) में 147, आमेट (राजसमंद) में 71 मिमी बारिश हुई। जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां कई इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर चुका है। वहीं हालातों को बिगड़ता देख NDRF-SDRF की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

पिछले 10 घंटे हो रही बारिश से कई ट्रेने रद्द

जोधपुर शहर में पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश (Rajasthan rain) हो रही है। जोधपुर के महामंदिर रोड, परकोटा सिटी रोड और सोजतीगेट रोड पर 2 से 3 फीट पानी भर गया है। रेलवे ने बाड़मेर, मुनाबाव और भीलडी रेल खंड पर रविवार के लिए 6 ट्रेनें रद्द कीं। जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 14893/14894 जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, 04881/04882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस।

14895/14896 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर -एक्सप्रेस, 04839/04840 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस और ट्रेन सेवा 04843/04844 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस, 04841/04842 जोधपुर-भीलडी-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को भी रद्द रहेगी। रेलवे ने बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। पाली जिले में आंधी के कारण बिजली के गिरे तार की चपेट में आने से एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें