भोपालः गुजरात में कहर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ (biperjoy) का असर अब मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। रतलाम में शनिवार शाम हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेशभर में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे कई शहरों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने देर रात भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कलां, अशोक नगर, मुरैना, विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, शाहडोल, अनूपपुर में बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना जताई है। वहीं, इन जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि गुजरात से राजस्थान पहुंचा चक्रवात ‘बिपरजोय’ कमजोर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। यह उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके असर से शनिवार को कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। इसका साफ असर रविवार को देखने को मिलेगा। कम दबाव का क्षेत्र बनने से पश्चिमी इलाकों के मौसम में बदलाव होगा। इससे ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 22-23 जून को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बीच मानसून की भी एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand Weather: गर्मी का सितम, डाल्टनगंज व गोड्डा में पारा 45 डिग्री पार
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को छिंदवाड़ा और बालाघाट में प्रचंड लू चली, जबकि सिवनी, जबलपुर, दमोह, सीधी और रीवा में लू का सामान्य प्रभाव रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सीधी में 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप रह सकता है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि तूफान ‘बिपार्जॉय’ धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकला, पन्ना और छतरपुर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। राजस्थान की सीमा से लगे ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)