Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव में BJP के साथ खड़ी होगी सुभासपा? CM योगी से...

लोकसभा चुनाव में BJP के साथ खड़ी होगी सुभासपा? CM योगी से ओपी राजभर की मुलाकात से बढ़ी हलचल

cm-yogi-adityanath-op-rajbhar

वाराणसीः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से बंद कमरे में हुई मुलाकात ने पूर्वांचल के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सुभासपा बीजेपी मिलकर विपक्षी पार्टियों को चुनावी जंग में चुनौती देगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में यह हलचल तब शुरू हुई जब सुभासपा अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी से विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई के विवाह के प्रीतिभोज में शामिल होने आए थे। ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बंद कमरे में सीएम योगी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से बंद कमरे में राजभर की बातचीत के बाद पूरे पूर्वांचल में राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

पिछले दिनों ओपी राजभर (OP Rajbhar) के छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी के रिसेप्शन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी पहुंचे थे। तभी से कयासों का बाजार गर्म था। चर्चा है कि सुभासपा बीजेपी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के तीखे शब्दों और बीजेपी पर जुबानी हमले को भी बीजेपी नेतृत्व भुला चुका है।

ये भी पढ़ें..‘ठीक ही हुआ..,वरना BJP का बता देते बातें’ मांझी के अलग…

राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता, यह कहावत बीजेपी और सुभासपा की बढ़ती नजदीकियों पर सटीक बैठती है। मिशन 2024 फतह के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हर गिले-शिकवे भुलाकर पुराने साथियों को एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बना रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से करीब आधे घंटे तक बातचीत करने के बारे में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कोई बात नहीं कही है। उल्लेखनीय है कि सुभासपा इससे पहले भी भाजपा के गठबंधन का हिस्सा रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी रहे ओपी राजभर को सरकार में मंत्री बनाया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें