Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिElection से पहले जजपा ने कसी कमर, विधायक दल की बैठक में...

Election से पहले जजपा ने कसी कमर, विधायक दल की बैठक में लिए गए कई फैसले

 

चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। आने वाले दिनों में पार्टी के दिग्गज नेता, मंत्री और विधायक लोकसभा और लोकसभा में जनसंपर्क अभियान को और तेज करने की तैयारी कर रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर पार्टी ने सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियों का ऐलान किया है।

जजपा विधायक दल की सोमवार को चंडीगढ़ में हुई अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी विधायकों से विस्तार से चर्चा की। बैठक में पार्टी के 31 अगस्त तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के मंत्री और विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

जनसंपर्क अभियान तेज करने की तैयारी

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, विधायक ईश्वर सिंह और जजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़ ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी ने अगले तीन महीने में राज्य में जनसंपर्क अभियान तेज करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एक अहम फैसले के तहत पार्टी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बड़ी रैलियां करेगी। पहले चरण में लोकसभा स्तर की पांच रैलियां होंगी, जिसके तहत पार्टी की पहली रैली दो जुलाई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में होगी। विधायक अमरजीत ढांडा के आग्रह पर इसे जुलाना में रखा गया है। इसके अलावा पार्टी चार अन्य लोकसभा क्षेत्रों में जुलाई और अगस्त में बड़ी रैलियां करेगी।

कैबिनेट मंत्री बबली ने बताया कि जजपा ने पिछले दो माह में 50 से अधिक सफल कार्यक्रम किए हैं। इस दौरान करीब 20 शहरों में जनसंपर्क किया गया है और करीब 20 ग्रामीण अंचलों में ही सफल कार्यक्रम हुए हैं। इसी क्रम में ‘मिशन दुष्यंत 2024’ के तहत जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली अगले तीन माह में करीब 20 मंडलों में कार्यक्रम करेंगे, जबकि मंत्री अनूप धानक, दिग्विजय चौटाला व विधायक कार्यक्रम करेंगे। अगले तीन महीनों में राज्य में। करीब 20 मंडलों के कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ेंः-नौकरी दिलाने के नाम पर अधिकारी ने लिए पैसे, नहीं लौटाने पर किया किडनैप

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब तक 20 शहरों में जनसंपर्क कार्यक्रम कर चुके हैं और अगले तीन महीने में और शहरों में 20 से 25 कार्यक्रम जारी रहेंगे। साथ ही गांवों में भी कार्यक्रम होंगे। जनसंपर्क के दौरान उपमुख्यमंत्री के एक दिन में 30-35 कार्यक्रम होते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, मंत्री देवेंद्र बबली व अनूप धानक और मुख्य महासचिव दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार पार्टी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें