Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSMSP में बढ़ोत्तरी से गदगद हुए यूपी के किसान, आय बढ़ाने में...

SMSP में बढ़ोत्तरी से गदगद हुए यूपी के किसान, आय बढ़ाने में साबित होगा ऐतिहासिक कदम

लखनऊः केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ सीजन के प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में (SMSP) बढ़ोत्तरी की गई है। किसान हित में लिए गए इस फैसले पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रदेश के तमाम किसानों की ओर से धन्यवाद लिखे पत्रों को प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया है।

खरीफ सीजन के प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में गत वर्ष के सापेक्ष 3-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए वर्ष 2014-15 के सापेक्ष धान में 38 प्रतिशत ज्वार में 52 प्रतिशत, बाजरा में 50 प्रतिशत, मक्का में 37 प्रतिशत, अरहर में 38 प्रतिशत, मूंग 46 प्रतिशत, उड़द एवं मूंगफली में 37 प्रतिशत व तिल में 47 प्रतिशत की एमएसपी में बढ़ोत्तरी का निर्णय सरकार ने लिया है। इस पर यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: भ्रष्टाचार और तानाशाही का अड्डा बना चिनहट थाना, सरकार के नीतियों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

SMSP किसानों के लिए बनी संजीनी

माना जा रहा है कि एमएसपी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का काम कर रही है, वहीं इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है। बीते वर्ष के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा तिल के एमएसपी में अधिकतम 805 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही मूंग के एमएसपी में 803 रुपए, अरहर के एमएसपी 400 रुपए, मूंगफली के एमएसपी 527 रुपए, उड़द के एमएसपी में 350 रुपए, बाजरा में 150 रुपए, मक्का में 128 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

इस बढ़ोत्तरी के बाद सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 में बाजरा के एमएसपी रुपए 2500, मक्का के एमएसपी रुपए 2090, अरहर की एमएसपी रुपए 7000, मूंग की एमएसपी रुपए 8558, उड़द की एमएसपी रुपए 6950, मूंगफली की एमएसपी रुपए 6377 एवं तिल की एमएसपी रुपए 8635 निर्धारित की गई है। फसल वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा तीनों दालों तुअर, उड़द और मसूर के लिए न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत 40 फीसदी खरीद की लिमिट भी हटा दी गई है।

(रिपोर्ट- शरद त्रिपाठी, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें