रायपुर : राजधानी रायपुर के माणा थाना अंतर्गत ब्लू वाटर लेक (Raipur blue water lake) में रविवार शाम नहाने के दौरान तीन युवक डूब गये, जिनमें से एक युवक का शव लोगों ने बाहर निकाल लिया। सोमवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक और शव बरामद किया, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के ब्लू वाटर लेक (Raipur blue water lake) कहे जाने वाले इस हिस्से में रविवार को युवकों का जमावड़ा था, इसी दौरान तीन युवक पानी भरे झील में डूब गए। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, तीसरे की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक शव बरामद किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश बंद करनी पड़ी। सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया और जहां से एक और शव बरामद किया गया है। तीसरे की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: किसान किताब को मिलेगा नया नाम, सुझाव भेजकर जीतें इनाम
घटना की सूचना मिलते ही माणा थाने की टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र थे। इनकी पहचान फैजल आलम, मो. नदीम अंसारी और शाहबाज अंसारी के रूप में हुई है। तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। तीनों रायपुर (Raipur) के बिरगांव क्षेत्र के गाजी नगर के रहने वाले थे। उल्लेखनीय है कि यह झील खदान के बंद होने से बनी है और काफी गहरी है। प्राकृतिक स्रोत होने के कारण इसका पानी नीला दिखाई देता है, इसलिए यह एक पिकनिक स्पॉट बन गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)