मुंबईः बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह अपनी जिंदगी की खूबसूरत लम्हों को अपने चाहने वालों के साथ भी साझा कर रही है। वह अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं। साल की शुरूआत में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है। चर्चा यह है कि वह कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेबीमून की तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें मिस्ट्रीमैन के साथ अंगूठी दिखायी थी। एक बार फिर इलियाना अपने बॉयफ्रेंड की एक ब्लर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में वह भी नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने काफी इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
प्रेग्नेंट होना खूबसूरत आशीर्वाद
एक्ट्रेस ने लिखा कि गर्भवती होना कितना खूबसूरत आशीर्वाद है। मैं कल्पना नहीं कर सकती कि मैं कभी भी इस पल को फिर से अनुभव करने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हो पाऊंगी। मैं बयां नहीं कर सकती कि आपके अंदर एक जीवन को जन्म देने का अनुभव कितना शानदार है। ऐसे दिन होते हैं जब मैं अपने बेबी बंप को देखकर खुश होती हूं। मैं आपसे जल्द मिलने वाली हूं।’
View this post on Instagram
’मेरे अंदर बढ़ रही जिंदगी से खुश हूं’
उन्होंने आगे लिखा, ’फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो मुश्किल होते हैं। किसी चीज की कोई उम्मीद नहीं है और फिर कभी-कभी रोना आ जाता है। फिर उसके बाद गिल्ट फील भी आता है। मुझे यह आवाज सुनाई देती है, जो मुझे शांत करती है। अगर मैं मजबूत नहीं हूं और मुझे नहीं पता कि मैं मजबूत हूं या नहीं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी। मुझे बस इतना पता है कि मैं उस जीवन से प्यार करती हूं जो मेरे अंदर बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि अभी के लिए इतना काफी है।
ये भी पढ़ें..Sumbul Touqeer Khan के पिता कर रहे दोबारा निकाह, जानें कौन…
’जब भी मैं टूटी, इसने मुझे उठाया’
इलियाना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ’जब मैं खुद पर सख्त होती हूं तो ये प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है। इसने मुझे तब भी साथ रखा जब मुझे लगा कि मैं टूट जाऊंगी। वह मेरे आंसुओं को पोंछता है और मूर्खतापूर्ण चुटकुलों से मुझे हंसाता है। या बस मुझे गले लगाता है। जब वह जानता है कि मुझे बस इतना ही चाहिए। तब कुछ भी इतना कठिन नहीं लगता।
इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और नरगिस फाखरी ने एक्ट्रेस की पोस्ट को लाइक किया है। इसके साथ ही फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि ’’आप सुपर मॉम होंगी, दुनिया आपको पाकर खुश है…आप बहुत सुंदर हैं।’’ हालांकि, फैंस उनके साथ रोमांटिक पोज में खड़े पर्सन के बारे में भी पूछ रहे है और कयास भी लगा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)