खेल Featured

गेंदबाजी छोड़िए..अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुन लेता, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत की प्लेइंग-11 पर उठाए सवाल

wtc-final-2023-ravichandran-ashwin
wtc-final-2023-ravichandran-ashwin WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया मुश्किल में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल मैदान पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की यह बढ़त टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत की प्लेइंग-11 पर उठाए सवाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए है। स्टीव वॉ ने कहा कि भारत ने ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की अंतिम एकादश से विश्व के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखकर बहुत बड़ी गलती की है। वह अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए ही चुन लेते, उनका शानदार गेंदबाजी कौशल तो दूर की बात है। विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वॉ की टिप्पणी से पहले सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और रिकी पोंटिंग जैसे कई दिग्गज अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न करने पर हैरानी जताई थी। ये भी पढ़ें..WTC Final 2023: टीम इंडिया की हार तय ! विशाल बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया इससे पहले प्लेइंग इलेवन से अश्विन के बाहर होने से दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की कड़ी आलोचना कर रहे है, स्टीव वॉ कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने गलत पक्ष चुना है।" शुक्रवार को स्टीव वॉ ने कहा, "स्पिन इस टेस्ट मैच में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। मैंने अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना होता, उनकी गेंदबाजी को तो छोड़िए। इसलिए मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्होंने साथ ही पांच टेस्ट शतक भी जमाए हैं। यह बहुत अजीब है।" इसी तरह के विचार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भी व्यक्त किये। हॉग ने कहा, "भारत ने एक निर्णय लिया और जैसा भी विकेट मिलता उन्हें अश्विन को खेलाना चाहिए था, वे अभी एक आईपीएल से बाहर आए हैं और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं जिन्होंने लंबे स्पैल नहीं फेंके हैं।" उन्होंने कहा, "अश्विन और जडेजा एक छोर संभाले रह सकते थे और दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों के ऊर्जा समाप्त होने पर उन पर से दबाव हटा सकते थे।"

टेस्ट में अश्विन का शानदार रिकॉर्ड

वॉ पहले गेंदबाजी करने के भारत के फैसले के भी आलोचक थे, यह याद करते हुए कि कैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में द ओवल में पांचवें एशेज टेस्ट में इसी तरह की त्रुटि की थी। उस मैच में तत्कालीन कप्तान टिम पेन के पहले गेंदबाजी करने के बाद इंग्लैंड 145 रन से जीता था। बता दें कि अश्विन ने अब तक खेले 92 मैचों में 51.8 की स्ट्राइक रेट से 474 विकेट लिए हैं। एक पारी में 32 पांच-छक्कों सहित, शीर्ष टेस्ट गेंदबाज अश्विन को फाइनल से बाहर रखा गया क्योंकि टीम इंडिया ने चार तेज गेंदबाजों को भरोसा जताया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)