फरीदाबादः भूपानी थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते की संदेहास्पद मौत के मामले में न्यायालय ने शुक्रवार को पुलिस को उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
दिल्ली के खानपुर की रहने वाली शिवानी यादव ने बताया कि सितंबर 2022 में वह अपने लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते को गांव किदावली के समीप एक निजी पशु चिकित्सालय में छोड़कर चली गई थी। उनकी देखभाल के लिए अस्पताल को 15,000 रुपये महीने की फीस भी दी जाती थी। शिवानी 18 मई 2023 को गोवा में थीं। वहां उन्हें अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि कुत्ते की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसने अपने भाई को अस्पताल भेजा। उसने मरे हुए कुत्ते का वीडियो बनाया।
शिवानी का आरोप है कि वीडियो में कुत्ते की नाक पर चोट का निशान दिख रहा है। उसने अस्पताल संचालकों से अपने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन बिना पोस्टमार्टम किए ही उन्होंने गड्ढा खोदकर और नमक डालकर कुत्ते को दफना दिया। शिवानी तीन दिन बाद गोवा से लौटी थी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की।
यह भी पढ़ेंः-monsoon Updates: प्रचंड गर्मी से जूझ रहा विश्व का ये सबसे ठंडा शहर, 38 डिग्री के पार पहुंचा पारा
पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में शिवानी ने अधिवक्ता मनोज व राजू के माध्यम से न्यायालय में याचिका दायर की। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया है। यहां तक कि कुत्ते का पोस्टमॉर्टम भी नहीं किया गया। इस कारण यह मामला संदेह के घेरे में है। अब प्रथम श्रेणी न्यायाधीश रूपम की अदालत ने भूपानी थाने को उचित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। शिवानी यादव ने इस आदेश पर संतोष जताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)