Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डStorm in Jaisalmer: रेतीले तूफान ने जमकर मचाई तबाही, 200 फीट लंबा...

Storm in Jaisalmer: रेतीले तूफान ने जमकर मचाई तबाही, 200 फीट लंबा मोबाइल टावर भी हुआ धराशायी

storm-in-Jaisalmer

जैसलमेरः राजस्थान के कई शहरों में रेतीले तूफान (Storm in Jaisalmer) ने जमकर तबाही मचाई। इन इलाकों में नजारा ऐसा है कि धूल का बड़ा सा गुबार चला आ रहा है। यहां एक ऐसा तूफान जहां कुछ दूरी के बाद कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। राजस्थान के जैसलमेर और चुरु में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें सामने आईं। मंगलवार रात आए तूफान ने जैसलमेर जिले के कई इलाकों में तबाही के निशान छोड़े गया।

200 फीट लंबा मोबइल टॉवर हुआ जमींदोज

ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली के खंभे धराशाई हो गए, जबकि आंधी से कई कच्चे घर भी उड़ गए। इतना ही नहीं हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि करोड़ों की लागत से बनी पवन चक्की की पंखुड़ियां भी लटक कर नीचे आ गईं। इसके अलावा आंधी तूफान (Storm in Jaisalmer) के कारण जिले के भणियाणा क्षेत्र में एक 200 फीट लंबा निजी कंपनी का मोबाइल टावर गिरकर जमींदोज हो गया। बलाड़ व रूपसर राजमार्ग पर मोबाइल टॉवर गिरने से रास्ता बाधित हो गया हैं। जबकि बीकानेर और हनुमान गढ़ में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..Palamu: नक्सलियों के ठिकानों पर NIA की रेड, बिहार में हुई थी बड़ी वारदात

तूफाने से जिले में करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

वहीं, भैंसदा गांव में करोड़ों की लागत वाली पवन चक्की की पंखुड़ियां लटक रही हैं।आंधी के कारण कई जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं, जिससे भनियाना अनुमंडल में बीती शाम से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तूफान से जिले में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते आने वाले दिनों में भी तूफान की चेतावनी है, जिससे जिलाधिकारी टीना डाबी ने भी लोगों से अपील की है ध्यान से।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें