Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डZara Hatke Zara Bachke Collection: धीमी पड़ी फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’...

Zara Hatke Zara Bachke Collection: धीमी पड़ी फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’ की रफ्तार, जानें पांचवें दिन कितनी हुई कमाई

zara-hatke-zara-bachke-review

Zara Hatke Zara Bachke Collection: मुंबईः अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि सोमवार और अब मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। विक्की और सारा (Vicky And Sara) ने पहली बार लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ज़रा हटके ज़रा बचके में स्क्रीन साझा की। इस फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। फिल्म “जरा हटके जरा बचके“ (Zara Hatke Zara Bachke) ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार 6 जून को 2.27 करोड़ की कमाई की है। अब इस फिल्म की कुल कमाई 30.60 करोड़ हो गई है। फिल्म “जरा हटके जरा बचके“ (Zara Hatke Zara Bachke) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Prabhas Wedding: जल्द प्रभास करने वाले हैं शादी? एक्टर ने वेडिंग…

इस फिल्म की कहानी कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की जोड़ी पर आधारित है। दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें घर में प्राइवेसी नहीं मिलती। विक्की और सारा (Vicky And Sara) के साथ, फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में उरी रिलीज होने के बाद विक्की की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन सारा की फिल्म लव आज कल, कुली नंबर 1, गैसलाइट दर्शकों को पसंद नहीं आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें