रांची : धुर्वा के तिरिल स्थित झारखंड उच्च न्यायालय के नये भवन (Jharkhand High Court New building) में वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ताओं को 445 कक्ष आवंटित किये गये हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन (Jharkhand High Court New building) में अधिवक्ताओं को चैंबर आवंटित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश द्वारा एक समिति का गठन किया गया था। कमेटी में हाईकोर्ट के तीन जजों के अलावा अधिवक्ता संघ के दो पदाधिकारी शामिल थे। अधिवक्ताओं को चैंबर देने के संबंध में भी नियम बनाया गया है। इसी के आधार पर हाईकोर्ट के नए भवन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं व अधिवक्ताओं को चैंबर आवंटित किए गए हैं।
यह भी पढे़ंः-केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाएंगे केजरीवाल, अखिलेश से मुलाकात…
चैंबर आवंटन को लेकर अधिवक्ताओं को 10 साल तक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करना जरूरी किया गया है। इसके अलावा वे अधिवक्ता संघ के सदस्य भी हैं और उन्हें चैंबर दिलाने में प्राथमिकता दी गई है। अधिवक्ता संघ की ओर से अधिवक्ताओं को चेंबर के लिए फार्म भरने को कहा गया था।
सबसे बड़ा चीफ जस्टिस का कोर्ट रूम –
उच्च न्यायालय के नए भवन (Jharkhand High Court New building) में चीफ जस्टिस का कोर्ट रूम सबसे अंतिम हिस्से में बनाया गया है। इस कोर्ट का क्षेत्रफल अन्य कोर्ट रूम से सबसे ज्यादा है। चीफ जस्टिस का कोर्ट रूम 80 फीट लंबा, 60 फीट चैड़ा व 40 फीट ऊंचा है। इसके अलावा इस भवन में 2 हजार वाहन पार्किंग में खड़े हो सकते हैं। वहीं, जजों के वाहनों के लिए अलग से मेंब्रेन रूफ कैनोपी वाले पार्किंग स्थल की व्यवस्था है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)