Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया हैलट अस्पताल का निरीक्षण, बोलेः मरीजों...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया हैलट अस्पताल का निरीक्षण, बोलेः मरीजों को मिले सभी सुविधाएं

deputy-cm-brajesh-pathak

कानपुरः यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कानपुर के हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पीजीआई जैसी मरीजों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज से संबद्ध लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) यूपी के बड़े अस्पतालों में गिना जाता है। यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की मशीनें उपलब्ध हैं और सरकार का प्रयास है कि कानपुर के आसपास के मरीजों को इस अस्पताल में सभी प्रकार का इलाज आसानी से मिल सके।

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक निरीक्षक के दौरान सर्वप्रथम हैलट के उस हॉल में पहुंचे जहां पर ओपीडी के लिए पर्चे बनाये जाते हैं। वहां पर उन्होंने मरीजों एवं तीमारदारों से जानकारी हासिल की कि पर्चा बनवाने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है। अस्पताल में चिकित्सक सही से इलाज कर रहे हैं कि नहीं। डिप्टी सीएम के सवालों का अधिकांश मरीजों ने हां में जवाब दिया। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की। मरीजों से डिप्टी सीएम ने चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। उप मुख्यमंत्री ने एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों को भी देखा। चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम को यह बताया कि अस्पताल में एक ऐसी एमआरआई मशीन है जो तीन टेस्ट करती है। इस मशीन के बारे में जानकर डिप्टी सीएम ने तारीफ की और कहा कि हर मरीजों को इसका लाभ मिलना चाहिए। जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी वह सब किया जायेगा।

तीमारदार ने चिकित्सकों पर लगाया पिटाई का आरोप

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पीएमएसएसआई बिल्डिंग भी पहुंचे, जहां पर एक तीमारदार ने चिकित्सकों पर पिटाई का आरोप लगाया। तीमारदार के अनुसार उसके पिता को यूरिन की दिक्कत थी। वह अपने पिता को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था, जहां इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने उसके पिता को पीट दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबंधित अफसरों को इस मामले की जांच करने और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करने के आदेश दिये।

ये भी पढ़ें..Golden Temple: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के…

डेडलाइन में पूरा करें कार्य

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सचेंडी में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। सुरार गांव में बन रहे ड्रग वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया किया। यहां से उप मुख्यमंत्री शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क पहुंचे जहां पर निरीक्षण का पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही विधायक सुरेन्द्र मैथानी और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर से शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें