Golden Temple: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की सूचना से मचा हड़कंप

Golden-Temple

Golden-Temple

अमृतसर: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार‘ की 39वीं बरसी से कुछ दिन पहले शनिवार को स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। वहीं, स्वर्ण मंदिर में बम की झूठी कॉल आने से पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। फिलहाल पंजाब पुलिस ने कॉल कर फर्जी सूचना देकर अफवाह फैलाने के आरोप में तीन बच्चों समेत 4 को हिरासत में लिया है। दरअसल शुक्रवार रात करीब 1 बजे गोल्डन टेंपल के आस-पास चार बम होने सूचना मिली थी।

छानबीन के बाद पुलिस को नहीं मिली कोई बम

मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गई और आसपास के इलाके की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को रात करीब एक बजे फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि स्वर्ण मंदिर के पास चार बम रखे गए हैं। इसके बाद फोन कट गया और पुलिस ने बार-बार इस नंबर पर कॉल की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। हालांकि पुलिस को जांच के बाद भी कोई बम नहीं मिला। बाद में पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान बांस वाला बाजार निवासी के रूप में की। आरोप है कि 20 वर्षीय युवक ने कुछ किशोरों से फोन पर बात की थी। फिलहाल पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है।

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 6 जून को बरसी

बता दें कि स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) परिसर में छिपे जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आदेश दिया गया ऑपरेशन ब्लूस्टार एक सैन्य अभियान था। ऑपरेशन 1 से 8 जून 1984 के बीच किया गया था। कई लोगों की जान चली गई थी और स्वर्ण मंदिर और मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा था। ऑपरेशन ब्लूस्टार की आगामी 6 जून को बरसी को देखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें..सैकड़ों लोग दुर्घटना में जान गंवा चुके…, हावड़ा पहुंचे लोगों ने सुनाई हादसे की दर्दनाक कहानी

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस दल जनता के बीच विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर सभी 28 पुलिस जिलों में संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करें।

368 संदिग्धों को पकड़ा गया 

पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च के दौरान 368 संदिग्ध लोगों को पकड़ा भी है। शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए, जिसके लिए पूरे राज्य में व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)