Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: नगर निकाय व उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने...

Raipur: नगर निकाय व उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया प्रशिक्षण

chhattisgarh-state-election-commission

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम और उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आज (शुक्रवार) दोपहर तीन बजे से छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह और सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी आरओ तथा एआरओ को इस संबंध में वर्चुअल बैठक के ज़रिये प्रशिक्षण दिया गया।

आयुक्त सिंह ने उपस्थित लोगों से चुनाव कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगरीय निकायों और पंचायतों के जिन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, वहां आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। बैठक में स्थानीय चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कराने तथा मतदान से संबंधित तैयारियों के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा मतगणना स्थल की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में चुनाव के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी, साथ ही आयोग को भेजे जाने वाले प्रारूप व रिपोर्ट के बारे में भी विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें..National Ramayana Festival: इंडोनेशिया के कलाकार बोले- श्रीराम के देश में…

गौरतलब है कि स्थानीय चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं, जो नौ जून तक लिए जाएंगे। प्रदेश के आठ जिलों की नौ नगर पालिकाओं के नौ वार्डों में नगरीय निकायों के रिक्त 763 पदों पर मतदान होना है। राज्य के 33 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त 763 पदों पर निर्वाचन किया जाना है। आज के प्रशिक्षण सत्र में आयोग के उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित अवर सचिव आलोक श्रीवास्तव एवं प्रणय वर्मा सहित आयोग के अन्य अधिकारी तथा जिलों से रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें