लखनऊः प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 22 चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। चिकित्साधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर तत्काल शासन को अवगत कराएं। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय बदायूं डॉ. इंदुकांत को महिला चिकित्सालय बदायूं का मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका बनाया गया है। इसी तरह वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बदायूं डॉत्र कप्तान सिंह को जिला अस्पताल बदायूं का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है।
जिला महिला चिकित्सालय बस्ती डॉ. प्रदीप कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ गीतम सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सौ सैय्या अस्पताल छिबरामऊ और डॉ. रुचि जैन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डफरिन अस्पताल कानपुर में तैनाती मिली है। इसके अतिरिक्त डॉ. अनिल कुमार को सीएमएस जिला महिला अस्पताल इटावा, डॉ. अनिल कुमार शर्मा को सीएमएस एसएसएमजे अस्पताल खुर्जा, डॉ. इन्द्रा सिंह को सीएमएस जिला महिला अस्पताल सहारनपुर, डॉ. अंजु जोधा को सीएमएस संयुक्त अस्पताल शामली, डॉ. सुनीता बनौधा को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय जालौन और डॉ. प्रबोध कुमार सीएमएस नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..हाईकोर्ट से सिसोदिया को राहत, पत्नी से मिलने के लिए दिया…
वहीं डॉ. वसुधा सिंह को लखनऊ स्थित ठाकुरगंज अस्पताल का सीएमएस, डॉ. राजीव दीक्षित को लोकबंधु, डॉ. संघमित्रा को वीरांगना अवंतीबाई और डॉ. निवेदिता कर को झलकारी बाई लखनऊ का सीएमएस बनाया गया है। वहीं डॉ. संजू अग्रवाल को सीएमएस जिला महिला अस्पताल उन्नाव, डॉ. शारदा जैन को सीएमएस जिला अस्पताल बलरामपुर और डॉ. शालू महेश को जिला महिला अस्पताल गोंडा का सीएमएस बनाया गया है। इसी तरह डॉ. अनिरुद्ध प्रताप को सीएमएस जिला अस्पताल मऊ, डॉ. राजेश्वर सिंह को सीएमएस पं. दीनदयाल अस्पताल अलीगढ़, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को सीएमएस मलखान सिंह अस्पताल अलीगढ़ और डॉ. नीता जैन को सीएमएस जिला महिला अस्पताल अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)