Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड’The Kerala Story’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह का बड़ा दावा, बोले-थिएटर मालिकों...

’The Kerala Story’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह का बड़ा दावा, बोले-थिएटर मालिकों को मिल रही धमकी..

the-kerela-story

मुंबईः फिल्म ’द केरल स्टोरी’ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और महज सोलह दिनों में फिल्म ने 187 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस फिल्म को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और निर्माताओं ने दावा किया है कि पूरी फिल्म इस कहानी पर आधारित है कि कैसे केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया गया और धर्मांतरण किया गया। इसीलिए फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बैन हटा लिया गया है।

इसी बीच फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है। निर्माता विपुल शाह ने कहा कि ’यह चौंकाने वाला है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद फिल्म को बंगाल में अवैध रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’ पुलिस प्रशासन की तरफ से सिनेमाघरों के मालिकों को धमकी दी जा रही है कि अगर बुकिंग विंडो खोली गई तो आपका थिएटर सुरक्षित नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill का सिजलिंग लुक देख धड़का फैंस का दिल, टॉप…

विपुल शाह ने आगे कहा, ’यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है कि थिएटर मालिक उन्हें मिल रही धमकियों पर खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। वे इस फिल्म को दिखाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा होना बहुत गलत है। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी ने अहम भूमिका निभायी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें