मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पार्टी सांसद आम आदमी राघव चड्ढा ने हाल ही में सगाई की है। इस सगाई की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनकी सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। उसके बाद परिणीति ने इस सगाई समारोह की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा है। सगाई के दौरान परिणीति के पिता काफी भावुक नजर आए और अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए।
View this post on Instagram
तस्वीरों में दिख रहा है कि परिणीति ने सिर पर दुपट्टा रखा हुआ है और अरदास के लिए हाथ जोड़े हुए हैं। वहीं परिणीति के पीछे बैठे उनके पिता पवन चोपड़ा अपने आंसू पोंछ रहे हैं। परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की। परिणीति ने अपने इस पल के लिए व्हाइट कलर की ड्रेस चुनी थी। राघव भी मैचिंग कलर सूट पहने नजर आए। परिणीति ने अपनी सगाई की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। उन्होंने जो फोटो शेयर की उसमें परिणीति और राघव अपनी फैमिली के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस बार दोनों पूजा-अर्चना करते और बड़ों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर रिलीज, एक-दूजे में डूबे नजर…
परिणीति की शेयर की गयी तस्वीर पर उनके भाई शिवांग चोपड़ा के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरह खींचा है। कमेंट करते हुए शिवांग ने लिखा कि ’बाबा की आंखों में आंसू सबसे अहम पल होते हैं।’ शिवांग के इस कमेंट पर कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों के जरिए राघव-परिणीति को बधाई भी दे रहे हैं और इमोशनल भी हो रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)