लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक है और यह लोकतंत्र के लिए भी घातक है।
2. इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व ज़िला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक।
— Mayawati (@Mayawati) May 17, 2023
उन्होंने अगले ट्वीट में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जायें। उल्लेखनीय है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मण्डल व जिलाध्यक्षों सहित जिलों के कोर्डिनेटरों की बैठक बुलायी हैं।
ये भी पढ़ें..क्रिप्टो करेंसी की खरीद-बिक्री के लिए बनेंगे सख्त नियम, भारत ने…
मायावती निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा पर लगातार हमलावर बनी हुई हैं। उन्होंने तीन दिन पहले भी अपने एक बयान में कहा है कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है, जिससे उन्हें यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र पर बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि समय आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)