Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशस्वर्ण मंदिर के परिसर में देर रात फिर हुआ धमाका, पांच गिरफ्तार

स्वर्ण मंदिर के परिसर में देर रात फिर हुआ धमाका, पांच गिरफ्तार

Late night blast again in Golden Temple premises

 

चंडीगढ़ः बीती रात पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (दरबार साहिब) परिसर में फिर धमाका हुआ। पांच दिन में यह तीसरी घटना है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बीते शनिवार से हो रहे धमाकों को लेकर पुलिस और पंजाब सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, एनआईए और एनएसजी पहले हुए दो धमाकों की भी जांच कर रही हैं। स्वर्ण मंदिर में प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12.30 बजे हुए धमाके के बाद से यहां दहशत का माहौल है।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। शुरुआती जांच के मुताबिक धमाका देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पास 12:15 से 12:30 बजे के बीच हुआ। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ने मौके से धमाके के अवशेष इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। घटनास्थल को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।

मौके पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि श्री दरबार साहिब के पास तेज आवाज सुनाई दे रही है। पुलिस ने इस मामले में विस्फोट की आशंका जताई थी। अंधेरे का कारण निश्चित नहीं है कि यह विस्फोट ही है या कोई और कारण है।

यह भी पढ़ेंः-G-7 summit: जी-7 बैठक में हिस्सा लेने जापान पहुंचीं निर्मला सीतारमण

फिलहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है। गुरुवार सुबह भी पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस की जांच जारी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कम तीव्रता का धमाका था। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें