देहरादूनः उत्तराखंड के मौसम का मिजाज रविवार से पूरी तरह बदल गया है। बीती देर शाम से प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश (Rain) के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण जहां राजधानी देहरादून की सड़कों पर पानी भरा हुआ है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। वहीं राजधानी में लगातार जाम लग रहा है और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 30 अप्रैल से लगातार हो रही बारिश समस्या का कारण बन गई है। 3 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इसी के साथ विभाग ने चारधाम (Char Dham) समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और मौसम विभाग के जानकारों ने भी यात्रियों को सचेत किया है कि वे मौसम ठीक होने तक पहाड़ों की यात्रा न करें। मौसम विभाग (IMD) के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चार धाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में 2 से 3 फीट की बर्फबारी हो सकती है और मैदानी जिलों में भी बारिश (Rain) की संभावना है। ऐसे में चार धाम (Char Dham) यात्रा करने वाले यात्रियों, पुलिस और एसडीआरएफ को सतर्क रहने की जरूरत है। कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में ज्यादा बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें..MP News: जबलपुर, मंडला-बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD…
मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि लगातार हल्की से मध्यम वर्षा (Rain) जारी रहेगी। कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी जबकि गढ़वाल में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फबारी चलती रहेगी। गंगोत्री, यमुनोत्री हेमकुंड साहिब में देर रात से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। ज्यादातर स्थानों पर तीन तारीख तक वर्षा जारी रहेगी। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)